Latest 300+ Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक एटीट्यूड शायरी हिंदी में [2025]

हर किसी की ज़िंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब उसे अपने एटीट्यूड से जवाब देना पड़ता है, शब्दों से नहीं। हमारी ये Attitude Shayari उन लोगों के लिए है जो भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं, जो खुद पर भरोसा रखते हैं, और किसी के सामने झुकना पसंद नहीं करते।

यहाँ आपको मिलेंगी कई तरह की एटीट्यूड शायरियाँ, जैसे Royal Attitude Shayari, Killer Attitude Shayari, Boys Attitude Shayari, Attitude Shayari 2 Lines, और Khatarnak Attitude Shayari जिन्हें आप अपने Instagram Story, WhatsApp Status या Facebook Post पर लगाकर अपनी पहचान बना सकते हैं।

Best Attitude Shayari in Hindi

Best Attitude Shayari in Hindi
हमारी शख्सियत ही ऐसी है जनाब,
हम मारते कम गाड़ते ज्यादा है।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।
Best Attitude Shayari in Hindi
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
एक ही दिन में पढ़ ना पाओगे मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए है।
किसी का देखकर सिखा नही,
और किसी के आगे झुका नही,
बस यही पहचान है अपनी।
Best Attitude Shayari in Hindi
गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखता हूँ।
दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब हैं मेरी,
मै हाथ नहीं उठता, नजरों से गिरा देता हूँ।
मेरा वक़्त भी लौट कर आएगा,
में सबर कर रहा हु बस दुश्मनो तुम भी तैयार रहना।
अगर फितरत हमारी सहने की न होती,
तो हिम्मत भी तुम्हारी कुछ कहने की न होती।

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line
सुना है फालतू की अकड़ है तुम्हारे अंदर,
आओ जरा सामने उसे तोड़ कर बताता हूं।
आग लगाना मेरे फितरत में नहीं हैं,
मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।
शिकारी तो हम आपसे भी बहुत बड़े हैं,
लेकिन हमने कभी कुत्तों का शिकार नहीं किया।
Attitude Shayari 2 Line
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें।
कौन है जिसमे कमी नहीं है,
उस बड़े आसमान के पास भी जमीं नहीं है।
आदते बुरी नही शोक ऊचे हैं वर्ना
किसी ख्वाब की इतनी ओकात नहीं,
कि हम देखें ओर पूरा ना हो।
Attitude Shayari 2 Line
शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।
बुरे हालातों में और परेशान ना कर,
अगर इश्क़ करना है तो,
ठीक से कर वरना ये एहसान न कर।
जिंदगी का एक उसूल बना लो,
जो छोड़ दे तुम्हे उसे भुला दो।
बेटा तू चुगली करना छोड़ दे,
हम उँगली करना छोड़ देंगे।

New Attitude Shayari

New Attitude Shayari
लोग बेवजह मुझसे उलझते हैं,
मै तो खुद का ही दुश्मन हूँ।
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रही,
बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।
इतने अमीर तो नहीं की सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए की खुद बिक जाए।
New Attitude Shayari
अगर लगता है तुम्हे की गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम थोड़ा अलग हूँ मै।
तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मैंने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता हैं तुम्हे मेरी तरह।
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया।
New Attitude Shayari
इतना Attitude मत दिखा पगली,
जिस पावडर से तू मेकअप करती है,
उससे हम कैरम खेला करते हैं।
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
चल तू अपना हुनर आज़मा के दिखा,
जा निकाल दिया तुझे दिल से
अब जगह बना के दिखा।

Killer Attitude Shayari

Killer Attitude Shayari
कुछ लोग आये थे मेरा दर्द बाटने,
मुझे खुश देखा तो परेशान होकर चले गए।
सिख ली जिसने अदा, गम में मुस्कराने की,
उन्हें क्या मिटाएगी गर्दिशे इस ज़माने की।
ना इबादत हो सकी, ना इश्क़ रास आया,
दूर हो गया हर वो सख्स जो भी मेरे पास आया।
Killer Attitude Shayari
माना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।
इज़्ज़त तो सबको ही चाहिए,
लेकिन लोग वापिस देना क्यों भूल जाते हैं।
रिश्ते बनाने के लिए जरा झुक क्या गए
लोग तो गिरा हुआ ही समझने लगे।
Killer Attitude Shayari
सबका होकर देख चूका हूँ,
वापस खुद का हो जाऊ क्या।
ये मत समझो की तुम्हारे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वो जिन्हे हासिल नहीं हैं हम।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बून्द बारिश ने औकात बता दी।
उनको लग रहा था तमाशा होगा,
पर चुप रह कर हमने बजी ही पलट दी।

Attitude Shayari Boy

Attitude Shayari Boy
आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब
कुछ लोग हमारे नाम से भी जलते है।
भीड़ इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान हैं,
लेकिन मज़ा तब हैं जब आपका नाम सुनते ही,
भीड़ में भगदड़ मच जाए।
जिसको ये राज समझ आ जाए,
वही हमसे निभा पता हैं,
धमकियों से हम नहीं डरते,
दिल मोहब्बत से मान जाता हैं।
Attitude Shayari Boy
जरूरत हैं अब मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब मुझे चाहने लगे हैं मुझे।
शोर मत कर अभी गमों की रात है,
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ ही दिनों की बात है।
जहाँ हमारी क़दर ना हो वहाँ रहना फिज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
Attitude Shayari Boy
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
हम वो नहीं जो दूसरों के इशारों पर चले,
हम वो हैं जिनके इशारों पर दुनिया चले।
चलो आज फिर थोड़ा मुस्कराया जाए,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाए।
तेरे गुरुर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मैंने,
जरा हम भी तो देखे कौन चाहता हैं तुम्हे मेरी तरह।

Royal Attitude Shayari in Hindi

हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के बस की बात नहीं।
नज़रें बदले, या वक़्त बदले,
हम तो अपनी मंज़िल पाएंगे,
जो समझते हैं खुद को बादशाह,
एक दिन उसे अपने दरबार में जरूर नचाएंगे।
तुम लौट के आने का तकल्लुफ़ न करना,
हम एक मोहब्बत को दुबारा नहीं करते।
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
जो दिल को अच्छा लगता हैं
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफा देखकर रिश्तों की
सियासत मैं नहीं करता।
जाना की औरो के जैसे कुछ पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ क्युकी,
खुद को गिराकर कभी कुछ उठाया नहीं मैंने।
बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्करा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
हुकूमत वो ही करता हैं,
जिसका दिलों पर राज होता हैं,
वरना यूँ तो, गली के मुर्गो के सर पर भी ताज होता हैं।
आग तो यूँ ही बदनाम है जनाब
कुछ लोग हमारे नाम से भी जलते है।
अपनी दुनिया ही अलग है,
हम दुनिया से अलग नहीं हैं,
हमारी दुनिया ही अलग है।

Khatarnak Attitude Shayari

ये story story मत खेल बेटा,
जिस दिन हाथ लग गया पूरी Film बना दूंगा।
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
उनको लग रहा था तमाशा होगा,
पर चुप रह कर हमने बजी ही पलट दी।
भाड़ में जाए लोग और लोगों की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम हैं चाहते।
मजा तो तब आता है जब हमने कुछ किया ही ना हो,
और हमारे नाम की हवाएं उड़ने लग जाए।
मैं जब भी शिकार करता हूं,
पीठ पीछे से नहीं, सामने से वार करता हूं।
तुम्हारी बर्बादी बनकर फिर तेरे शहर आएंगे,
खरोंच और घाव में क्या फर्क होता है,
ये तुझे हम बताएंगे।
हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
दम अपनी बातों में डालो आवाज में नहीं,
और हमें धीरे सुनना पसंद है ऊंची आवाज में नहीं।
इंसान केवल आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं।

Attitude Shayari🔥 Copy

तू मेरे पीछे-पीछे क्या आएगा,
मैं वो हूँ जो खुद अपनी पहचान बनाती हूँ।
कितना भी कहो हमको मिटा सके ये दुनिया में दम नहीं,
हमसे ये दुनिया है, दुनिया से हम नहीं।
भड़कीली घमंड करने वालों से बस एक बात पूछना,
कभी श्मशान की राख देखी है।
माना कि मैं बहुत कड़वा हूं,
तुम मीठे पैदा हो गए तो इसमें मेरा क्या कसूर।
लोगों ने बताया कि वक्त बदलता है,
और वक्त सिखाया कि लोग बदलते हैं।
कलयुग है साहब घर में एक,
बिगड़ा चिराग होना भी जरूरी है।
एक बार जो इस दिल से उतर गया,
फिर फर्क नहीं पड़ता वो जिंदा है या मर गया।
मत छेड़ मुझे तेरा वजूद तक बिखर जाएगा,
मैं हाथ लगाऊंगा तुझे और तू मर जाएगा।
बेटा तुमने बहुत अच्छा खेल खेला,
लेकिन तुमने गलत चुनाव कर लिया।
अच्छा इंसान बनाना बचपन से ही शौक था,
बचपन खत्म शौक खत्म, जैसी दुनिया वैसे हम।

Attitude Shayari😎😎😎 2 Line

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम।
जिसे मैं भूल जाऊं, वो किस्मत वाला होता है,
और जिसे मैं याद रख लूं, वो नसीब वाला।
काली जिंदगी में काले काम हैं,
एक नाम है वो भी बदनाम है।
लोग दूसरों को बुरा तो ऐसे कहते हैं जैसे,
खुद गंगाजल से धुले हों।
हमारी दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है।
हमारे जैसा बनने की कोशिश मत करो,
क्योंकि बाघ पैदा होते हैं, बनाये नहीं जाते।
जंगल के सूखे पत्ते जैसे हैं हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल ही जला देंगे।
तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे।
हमारे से जलने वाले जल-जल के राख हो गए,
हम दोस्ती निभाते रहे और वो खाक हो गए।
यारी अपनी शेरों वाली, दिल से निभाते हैं,
जो दुश्मनी करेगा, उसे जमीन पर सुलाते हैं।

Attitude Shayari🔥 Hindi

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली
आँखों के इशारे ही काफी हैं।
नाम और पहचान चाहे कितनी छोटी हो
लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए।
ज़िद थी तो मालिक हूँ,
नहीं तो किसी का नौकर होता।
गुलामी करेंगे तो सिर्फ़ अपनी मां की,
वरना हम नवाब थे और रहेंगे।
क़ोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता।
नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूँ मैं,
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं।
इतनी सी ख्वाहिश है के एक शहर बनाऊं,
और तुझे उस शहर की रानी।
एक बार वक्त को बदलने दो,
तूने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी पलट दूँगा।
किसे मैं भूल जाऊं, वो किस्मत वाला होता है,
और जिसे मैं याद रख लूं, वो नसीब वाला।
घमंड बस टूटने से पहले तक रहता है,
गुल्लक को भी लगता था कि सारे पैसे उसके हैं।
जिस दिन मेरे मुंह खुलेगा
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे।
हमारे यारों के लिए जान भी हाजिर है,
और जो दुश्मन बने, उसके लिए ताबूत भी तैयार है।
हमारी दोस्ती की मिसाल हर जगह दी जाती है,
क्योंकि हम यारी में जान लगा देते हैं और दुश्मनी में बवाल।

इन्हे जरुर पढ़े

अंतिम शब्द :-
दोस्तों, यहाँ आपको मिली होंगी सबसे बेस्ट और लेटेस्ट Attitude Shayari in Hindi, जो आपके स्टाइल और सोच दोनों को दर्शाती हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके बताएं कि कौन-सी शायरी ने आपके एटीट्यूड को बयां किया।