लड़कियाँ सिर्फ खूबसूरत नहीं होतीं, उनमें एक क्लास, कॉन्फिडेंस और पावरफुल एटीट्यूड भी होता है।
चाहे बात हो Self Respect की या Swag की, आज की लड़कियाँ किसी से कम नहीं! इसी सोच को सलाम करते हुए हमने तैयार की है Attitude Shayari For Girls in Hindi Collection, जो आपको और भी दमदार और यूनिक बनाएगी।
यहाँ आपको मिलेंगी हर तरह की Attitude Shayari For Girls जैसे Killer Attitude Shayari For Girls, Female Attitude Shayari, Swag Attitude Shayari For Girls और Instagram Attitude Shayari For Girls, आप इन्हें अपने Instagram Post, WhatsApp Status या Facebook Caption पर लगाकर अपनी पहचान बना सकती हैं, क्योंकि आपका एटीट्यूड ही आपकी पहचान है!
Attitude Shayari For Girls

हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो।
इतना एटीट्यूड न दिखा
जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीँ रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है।

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा।
जलने वाले ख़ाक है,
और चाहने वाले लाख है।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये।
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
Killer Attitude Shayari For Girls

मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही कि
हर कोई मेरा दोस्त बन जाए।
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में।
मुझे किसी को भी अपने आप को साबित करने
की जरूरत नहीं क्यूंकि मैं जानती हूँ कि मैं सही हूँ।

शाखों से गिर कर टूट जाऊँ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है,
किसी के बाप से हम डरते नहीं।
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं।

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देती हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देती हूँ।
सुनो, मुझे सुकून चाहिए मतलब
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
हमें तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं
फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं।
Girls Attitude Shayari

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।
तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है,
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं।
जो लोग मुझे दबा नहीं सकते,
वही मुझसे नफरत करते हैं।

हमारा तो स्वेग ही ऐसा है,
जिसे देखु वो घायल हो जाता है।
हल्के में मत लेना इस पापा की परी को
औकात दिखाने में हम जेंडर नहीं देखते।
सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं,
और नोट कभी आवाज़ नहीं करती,
इस लिए मैं हमेशा शांत ही रहती हूँ।

आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है पर मुँह पे बोलते है।
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है।
हमारे जैसे शौक मत पालो,
हमारा ऐटिटूड सिर्फ हम पर ही सूट होता है।
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नही।
Attitude Shayari Girl

अगर आप नहीं चाहते के आपका दिल टूटे
तो आसानी से अपना दिल किसी को न दो।
हमारे तेवर ही ऐसे हैं जनाब
हम कभी किसी के फेवर में नहीं बोलते।
Attitude तो बहुत है मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं।

चाँद हो या सूरज,
चमकते सब हैं अपना वक़्त आने पर।
जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त सबका आता है।
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो,
तुम प्लेयर बनना चाहते हो और मैं Game चेंजर।

राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में।
बादशाह नहीं, बाजीगर से पहचानते हैं लोग,
क्योंकि हम राजाओं के सामने झुका नहीं करते।
खेर मनाओ तुम की ठीक से हम पीछे पड़े ही नही,
वरना जंग तो हम वो भी जीत गए जो हम लड़े ही नही।
हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे,
तब कौन सा मैडल मिल गया था।
Female Attitude Shayari
एक बार वक्त को बदलने दो,
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दूंगी।
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत।
हमारी स्टाइल के ऊपर छपा पूरा चैप्टर है,
हम से पंगा मत लेना हम दोनों बहने गैंगस्टर है।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते।
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे।
हमारी खामोशी पर इतना मत इतराओ
हम शिकारी है किसी से बात करके नहीं करते।
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफान बुझ गये मुझे बुझाने में।
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से लंबे हैं।
हम बोलते बहुत कम है लेकिन लोगों को
खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है।
Girls Attitude Shayari 2 Line
इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा एटिट्यूड का और अकड़ खानदानी है।
जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई ज़िक्र नहीं।
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है, ज़माने से हम नहीं।
मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं।
जब से जवाब देना सीखा है,
लोग औकात में रहने लगे है।
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं।
मैं न अंदर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जीतनी नजर आती हूँ मैं।
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी।
आफत नहीं जो टल जाऊंगी,
आदत हूँ लग जाउंगी।
वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता,
ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।
Swag Attitude Shayari For Girls
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ।
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है।
एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत कर ली
तो उसके बाद वो दिल भी हमारा और वो दिलवाले भी।
मेरे यार और हथियार दोनों गैर कानूनी है
जो वक्त आने पर तुम्हें दिखा देंगे।
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हम,
तड़प रहे है वो जिसे हासिल नहीं है हम।
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे, जैसे हम जीना चाहते है।
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ
भाड़ में जाए दुनिया जो जलता है उसे और जलाओ।
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की।
सही को सही और गलत को गलत,
बोला जाए तो लोग सुनते कम और सोचते ज्यादा हैं।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
इन्हे जरुर पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Boys Attitude Shayari
- Instagram Attitude Shayari
- Attitude Shayari in English
- Gangster Shayari
अंतिम शब्द :-
दोस्तों, यहाँ आपको मिली होंगी सबसे बेस्ट और लेटेस्ट Attitude Shayari For Girls in Hindi, जो हर गर्ल बॉस के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपनी फ्रेंड्स के साथ शेयर करें और कमेंट करके बताएं कि कौन-सी शायरी ने आपके दिल की बात कही।