बदमाशी हमेशा बुराई नहीं होती ये एक स्टाइल है, एक अंदाज़ है, जो सिर्फ उन लोगों में होता है जो खुद पर भरोसा रखते हैं और किसी से डरते नहीं। हमारी ये Badmashi Shayari उन लोगों के लिए है जो अपनी औकात खुद बनाते हैं, और दूसरों के दम पर नहीं जीते।
यहाँ आपको मिलेंगी कई तरह की बदमाशी शायरियाँ जैसे Royal Badmashi Shayari, Attitude Badmashi Shayari, Dabang Shayari, और Khatarnak Badmashi Shayari जिन्हें आप अपने WhatsApp Status, Instagram Post या Facebook Caption में लगा सकते हैं और दिखा सकते हैं कि आपका अंदाज़ ही आपकी पहचान है!
Badmashi Shayari in Hindi

संभल के बात करना मुझसे, क्योंकि जो में था,
मै रहा नहीं, और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं।
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीं पर ही गिरेगी।
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक,
हम अपना रास्ता खुद बनाते है।

जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहां भी कदम रखते है,
जहां रास्ता नहीं होता।
सिर्फ जंगल छोड़ा है,
याद रखना शेर तो आज भी हम ही है।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए।

परख ना पाओगे ऐसी शख्सियत मेरी,
उन्ही के लिए बना हूँ जिनको है कदर मेरी।
खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमें पसंद नहीं है,
क्योंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है।
हमें शराफत की दुनिया का किस्सा ही ख़त्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
बड़े मतलबी निकले सभी,
जिनको यार बना के रखा था कभी।
बदमाशी शायरी 2 लाइन

चाहने वाले हजार है मेरे ये दो चार
दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे।
न ही गाडी है न ही बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है।
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है।

हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है।
मुझे क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं,
नशे में हो या जीने का शौक नहीं।
जितना मासूम चेहरा है जनाब,
उतनी ही खाराब खोपड़ी भी है।

जहाँ से तुम्हारी बदमाशी ख़त्म हो जाती है,
वहां से हमारी बदमाशी शुरू होती है।
प्यार से बात की तो प्यार ही पाओगे,
अगर दुश्मनी मोल ली तो मारे जाओगे।
हर बात का साबुत माँगते हो,
प्यार करते हो तो फिर वकील क्यों बनते हो।
हमारे जीने का तरика थोड़ा अलग है,
हम उम्मीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
Khatarnak Badmashi Shayari

जित लो हर हम्हा बीत जाने से पहले,
लौट कर यादे आती है वक्त नहीं।
अब न ख़ुशी है, न ही कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया है हर रंग ज़माने वाला।
लोग दिखावे के दीवाने है
और हम है की
सच्चाई मुहँ पर बोल देते है।

औकात क्या होती है हम बताएंगे,
ज़रा वक्त आने दो सब को नचाएंगे।
बन्दा खुद की नजर में सही होना चाहिए,
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते है,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है।

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालो के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
जहाँ से तेरी बदमाशी ख़त्म होती है,
वहा से मेरी नवाबी शुरू होती है।
पापा की परछाई, माँ का हीरो, दोस्तों की शान,
गर्लफ्रेंड की जान यही तो है हमारी पहचान।
अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी और गर्दन भी।
बदमाश शायरी 2025

मौत आ जाए साली, पर जो नसीब में ना
हो उस पर दिल कभी ना आए।
हथियार तो बस शौक के लिए रखे है,
वरना खौफ फैलाने के लिए हमारा नाम ही काफी है।
हमारी खामोशी की वजह मेरे माँ बाप है लाडले,
वरना जिगरा तो हम तुझे तेरे घर से उठाने का रखते है।

डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं।
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही,
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं।
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

बदमाशी तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो,
घंटा फर्क नहीं पड़ता।
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात,
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ।
मै अपने घर वालो की नहीं सुनता,
और तुम्हे लगता है मै तुम्हारी सुनूंगा।
Badmashi Shayari Attitude
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ,
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ।
जो चाहिए वो मेहनत से कमाऊँगा,
मेरी माँ ने किसी की तरक्की पर जलना नहीं सिखाया।
खेलना और खिलाना दोनों आता है इसलिए
खेल ज़रा सोच समझ के खेलना मेरे साथ।
अपुन की हर दुश्मन से जंग है,
ऐसे ही थोड़ी अपनी बदमाशी दबंग है।
सिरफिरा लड़का हूँ मै जरुरत पड़ने
पर हर किसी से भीड़ सकता हूँ।
सब लोग कहते है छोरा बड़ी अकड़ मे रहता है,
मेरे भाई बहुत मेहनत की है इस अकड़ को लाने में।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा बदमाश चाहिए।
छिप कर वार करने वाले कायर होते है,
हम बदमाश है कायर नहीं।
जिनकी नजरो में हम बुरे है,
वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है।
किसी से जलना हमारी आदत नहीं हम खुद की
काबिलियत से लोगो को जलाते है।
भाई बदमाश शायरी
सुनो। अब भाड़ में जाओ तुम,
जिसका होना है हो जाओ तुम।
उनकी तो क्या इज्जत करना जिनकी,
हरकत ही कुत्तो जैसी हो।
एक बात कहनी है दोगले
दम है तो रोक ले।
किसी गैंग नहीं है मेरी पहचान,
ऐसा है की हर गैंग का आदमी
इस चहरे को देख के सलाम ठोकता है।
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे नाम के चर्चे है और तेरी
उकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है।
पीठ पीछे कोई क्या भोंका है
घंटा फर्क नहीं पड़ता,
सामने सालो का मुंह तक नहीं खुलता
बस इतना ही काफी है।
समझा दो उन समझदारो को की बदमाश की गली
मै आज भी दहशत हमारे नाम की ही है।
एक बात ना भूलना भाई,
किस्मत बदलेगी औकात नहीं।
जो लोग मुझे दबा नहीं सकते
वही मुझसे नफरत करते हैं।
गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना,
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ।
Badmashi Shayari Copy
अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता,
तो आज कुत्ते भी शेर होते।
तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है,
मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं।
यहाँ राज उसका चलता है,
जिसकी हिम्मत उसकी ताकत से बड़ी है।
जिन्हें आज तुम बदमाश मानते हो,
वो कभी चेले थे हमारे।
आपसे कुछ कहना था पर बोला नहीं,
मेरी औकात तो यही है बस यही सच है।
कोई गैंग नहीं है मेरी पहचान ऐसा है की,
हर गैंग का आदमी इस चहरे को देख के सलाम ठोकता है।
इन्हे जरुर पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Boys Attitude Shayari
- Attitude Shayari For Girls
- Attitude Shayari in English
- Gangster Shayari
अंतिम शब्द :-
दोस्तों, यहाँ आपको मिली होंगी सबसे रॉयल और Badmashi Shayari in Hindi, जो आपके एटीट्यूड को एक नया लेवल देंगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके बताएं कि कौन-सी शायरी ने आपके दिल को सबसे ज़्यादा छुआ।