हर लड़के में एक अलग swag, एक अलग confidence और एक अलग charm होता है। और जब बात Attitude की हो, तो लड़के किसी से कम नहीं! ये Boys Attitude Shayari in Hindi आपको भीड़ से अलग बनाएगी और आपके अंदर का रॉयल स्टाइल सबके सामने लाएगी।
यहाँ आपको मिलेंगी हर तरह की Boys Attitude Shayari जैसे Killer Attitude Shayari For Boys, Attitude Boy Shayari, Swag Attitude Shayari For Boys और Instagram Attitude Shayari For Boys, आप इन्हें अपने WhatsApp Status, Instagram Post या Facebook Caption में लगा सकते हैं और अपने दोस्तों को दिखा सकते हैं कि आपका लेवल ही अलग है!
Boys Attitude Shayari in Hindi

हाथ तो उठा कर दिखाओ,
अगर अर्थी न उठा दें तो कहना।
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते।
सुन बे लोंडे हम से पंगा और भरी
महफ़िल में दंगा दोनों खतरनाक हैं।

कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है।
लोग हमारे बारे में बारे में क्या सोचते है,
अगर ये भी हम सोचेंगे,
तो फिर लोग क्या सोचेंगे।
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून,
अगर हमने शराफत छोड़ी दी
तो तू वकील ढूँढता रह जायेगा।

कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।
न किसी का डर है न किसी को सलाम,
बस तू मेरे साथ है तो फिर दूसरों का क्या काम।
मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये।
अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने चले थे, नींद भी गवा बैठे।
Attitude Shayari For Boys

कल के परिंदे आज आसमान नापने चले हैं,
हमारे साथ रहकर आज हमें ही मारने चले है।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
अपना एक रुल है
बेवजह किसी को छेड़ता नहीं,
और जो मुझे छेड़े उसे मैं छोड़ता नही।

चलो थोड़ा सुकून से जिया जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए।
अपनी औकात में रहना जनाब अगर हमारी
खटक गई ना तो तुम दुनिया से भटक जाओगे।
वक्त आने पे सबको पलट के जवाब देंगे,
एक एक ताना संभाल के रखा है।

मत उलझना हम से हम दिखने में सीधे है,
पर हरकते हमारी तुम्हारी औकात से भी बाहर है।
तेरे सामने से गुजरेंगे तेरे से बाल भी बांका ना होगा,
और एंट्री जब हमारी होगी तो बेटे शोर नहीं धमाका होगा।
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी पर कमबख्त
उस महफिल में भी हमारा ही फिक्र किए जा रहे थे।
अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ,
शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ।
Killer Attitude Shayari For Boys

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे।
मोहब्बत की पतंग उड़ाना छोड़ दिया,
वरना हसीनों की छत पर हमारे ही धागे होते।
जिंदगी का हर अंदाज पसंद है हमें,
फिर चाहे वह ढेरों खुशियां हो या गम बेहिसाब।

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुम से शुरू और तुम पर ही खत्म।
तुम दुश्मनों की बात करते हो,
मेरा Attitude देख कर अपने ही जल जाते है।
एक ही खूबी है मेरे में,
मैं वक़्त आने अपर धोखा नहीं देता।

बदलना चाहते हो तो शौक से बदलो,
मगर इतना याद रखना जो हम बदले,
तो करवटें बदलते रह जाओगे।
मैं सारे काम नशे में करता हूँ,
होश में तो बस मोहब्बत कि थी।
वक्त का हिसाब जब आएगा,
सब को सब का औकात खुद ही पता चल जाएगा।
तुम्हारी बात पर नहीं मशहूर होने का शौक नहीं है,
बस कुछ लोगो का गुरुर तोडना है।
Attitude Boy Shayari

अपना एक रुल है बेवजह किसी को छेड़ता नहीं,
और जो मुझे छेड़े उसे मैं छोड़ता नही।
किस्मत में तुम हो या ना हो,
दिल में हमेशा तुम रहोगे।
ज़िंदगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है।

तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे।
कुछ अपने गमों को हम यूं छुपाते है,
कोई पूछता है तो हम अच्छा बताते है।
हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया,
वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता।

दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते है।
मेरे आँसुओ के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत ना ले सके तो दर्द क्या ख़रीद पाओगे।
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नही।
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ।
Attitude Shayari For Boys 2 Line
दुश्मनों की फौज भी हमारी दोस्ती से डरती है,
क्योंकि हमारी यारी में अकड़ और इज्जत दोनों मिलती है।
दुश्मनों की जान ले लेती है हमारी यारी,
जो हमारे साथ है, दुनिया सलाम ठोकेगी सारी।
घमंड तो बिलकुल नहीं है मुझमें,
मगर तोड़ने का हुनर अच्छी तरह जानता हूँ।
उसे दूरियाँ पसंद आने लगी थी,
और फिर हमने भी वक़्त माँगना छोड़ दिया।
वो बात करने तक को राजी़ नही है,
हम उन के साथ पूरा जीवन बिताने की सोच रहे थे।
न में हमेशा ज़ीत की आस होनी चाहिए क्योंकि,
नसीब बदले या ना बदलें लेकिन वक़्त जरूर बदलेगा।
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तब ही दिखाना,
जब सामने बादशाह हो।
ज़रूरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब भाई को चाहने लगे हैं।
हर कहानी का एक किंग होता है,
और हर किंग की एक कहानी।
जो बेहतर होते हैं
उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते हैं
उनके नाम पर इनाम होता है।
Swag Attitude Shayari For Boys
हीरो वाली स्टाइल, और गुंडों वाली हरकत,
अक्सर हम वक्त आने पर दिखाते हैं।
सुन बेटा,
तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है,
और हमारे खून में सिर्फ जलाना।
इश्क़ की हमसे नहीं बनती
इश्क़ चाहता है
गुलामी और हम बचपन से नवाब हैं।
ना गाड़ी, ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दूसरा जिगरी यार।
मेरी डीपी पर तुम नज़र मत रखो,
वरना लोग तुम्हें मेरा सिक्योरिटी गार्ड कहेंगे।
सुन बाबू, आँखों से पर्दे हटाओ,
तेरे राजकुमार का स्टेटस आ गया।
अपना भला कौन क्या बिगाड़ेगा,
अपनी तो किस्मत उसने लिखी है,
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
अगर ज़िंदगी में शान से जीना है,
तो थोड़ा attitude और style दिखाना ही पड़ता है।
नाम और पहचान चाहे कितनी छोटी हो
लेकिन अपने दम पर होनी चाहिए।
राज तो हमारा हर जगह है,
दोस्तों के दिल में रहते हैं, दुश्मनों के दिमाग में।
Boys Attitude Shayari For Instagram
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो दोस्त,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं।
ज़िंदगी अगर एक जंग है,
तो अपना attitude भी दबंग है।
कभी मुँह में उसका नाम तो कभी सिगरेट का साथ,
मेरे होठों ने हमेशा चिंगारियाँ ही पसंद की।
लोगों ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्योंकि उनका काम था और हमारा नाम था।
इतना attitude मत दिखा पगली,
वरना जैसे रोज स्टेटस बदलता हूँ,
वैसे ही तुझे भी बदल दूँगा।
इन्हे जरुर पढ़े
- Attitude Shayari in Hindi
- Badmashi Shayari
- Attitude Shayari For Girls
- Attitude Shayari in English
- Gangster Shayari
अंतिम शब्द :-
दोस्तों, यहाँ आपको मिली होंगी सबसे बेस्ट और लेटेस्ट Boys Attitude Shayari in Hindi, जो आपके दमदार व्यक्तित्व को दर्शाती हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट में बताएं कि कौन-सी शायरी ने आपके स्टाइल को सबसे बेहतर बयां किया।